जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने अपने बहु-प्रतीक्षित 13वें संस्करण में शामिल होने वाले वक्ताओं के नाम की दूसरी लिस्ट की घोषणा की। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 23-27 जनवरी 2020 को डिग्गी पैलेस में होगा। 25 वक्ताओं की दूसरी सूची में शामिल होंगे - नो गुड मैन अमोंग द लीविंग : अमेरिका के लेखक, प्रतिष्ठित जॉर्ज पोल्क अवार्ड से सम्मानित आनंद गोपाल; अनबिकमिंग: ए मेमोयर ऑफ़ डिसओबोडिएंस की पुरस्कृत लेखिका, कार्यकत्र्ता अनुराधा भगवती; ब्लू इज लाइक ब्लू के लेखक और प्रसिद्ध भारतीय कवि अरविन्द कृष्ण मेहरोत्रा; इराक, अफगानिस्तान, सर्बिआ, चेचन्या और नॉर्वे पर कई सफल कविताएं लिखने वाली लेखिका ऐसने सिएस्र्तद; पुर्तगाल में यूरोपियन अफेयर्स के एक्स-मिनिस्टर और द डौन ऑफ़ यूरेशिया के लेखक ब्रूनो माकेस; नई दिल्ली की किताब-निर्माता और द जंगल रेडियो बर्ड सोंग्स ऑफ़ इंडिया की लेखिका और चित्रकार, देवांगना दास और अफगानिस्तान व पाकिस्तान में रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जऱ पुरस्कार से सम्मानित, भूतपूर्व पत्रकार डेक्सटर फिल्किन्स।
लिस्ट में पत्रकार, कार्यकर्ता, स्तंभकार, प्रसारणकर्ता और कवियों का अद्भुत संयोजन शामिल है। लिस्ट में कामयाब किताब ईट प्रे लव, जिसकी दुनिया भर में 15 मिलियन से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं, की पुरस्कृत लेखिका एलिजाबेथ गिल्बर्ट; ए ट्रेटरज्स किस सहित सात किताबें लिखने वाले, स्तंभकार फिंटन ओ टूले; राजनीति, साहित्य और खेल पर नियमित रूप से लिखने वाले, दिल्ली के लेखक केशव गुहा; अपने दूसरे उपन्यास, चैनसन डाउस के लिए प्रतिष्ठित फ्रेंच लिटरेचर अवार्ड जीतने वाली उपन्यासकार और कार्यकर्ता लीला स्लीमनी और कवि लैम सिसे, जो दुनिया भर के मंचों पर अपनी कविताएं पढ़ चुके हैं, शामिल हैं।
लिस्ट में प्रसिद्ध अभिनेत्री और अनेकों कुकबुक लिख चुकी मधुर जाफरी भी शामिल हैं। मधुर को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। इनके अतिरिक्त अपने हालिया उपन्यास रेक्विम इन राग जानकी के लिए वर्ष 2018 का द हिन्दू प्राइज जीतने वाली स्तंभकार नीलम शरन गौर; कोंडे नास्ट के चेयरमैन और अपने संस्मरण द ग्लॉसी इयर्स सहित अनेकों किताबों के लेखक निकोलस कोलेरिज भी शामिल हैं।
लिस्ट में जहांगीर : एन इंटिमेट पोट्र्रेट ऑफ़ ए ग्रेट मुग़ल जैसी ऐतिहासिक जीवनी की लेखिका और स्तंभकार पार्वती शर्मा; प्रोस्पेक्ट मैगज़ीन द्वारा दुनिया के शीर्ष 50 चिंतकों में शामिल और द सिल्क रोड के लेखक पीटर फ्रेंकोपन; बीबीसी रेडियो और टेलीविजऩ के भूतपूर्व प्रोड्यूसर और अपनी किताब मोय सैंड एंड ग्रेवल के लिए पोएट्री के पुलित्जर पुरस्कार विजेता (2003) पॉल मुल्डून; अपनी किताब च्रिवर टाउन के लिए किरियम प्राइज विजेता और नेशनल बुक अवार्ड फाइनलिस्ट पीटर हेस्स्लेर; जाने-माने टीवी एंकर और पत्रकार, रामनाथ गोयनका और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित, द फ्री वोईस के लेखक रवीश कुमार भी शामिल हैं। इनके अलावा यूनिलीवर अरबिया के चेयरमैन, ब्रूक बांड लिप्टन के एमडी, हिंदुस्तान लीवर के वाईस चेयरमैन और टाटा संस के डायरेक्टर पदों पर आसीन रह चुके, द केस जैसी सफल किताबों के लेखक आर. गोपालकृष्णन भी शामिल हैं।
सूची में उपन्यासकार रोशन अली का भी नाम शामिल है, जिनकी किताब आईबीज्स एंडलेस सर्च फॉर सेटिस्फेकशन को 2019 में शक्ति भट्ट फर्स्ट बुक प्राइज और जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया; पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित, भारतीय अकादमिक शेखर पाठक; यूके के कवि सिमोन आर्मिटेज, जिनकी हालिया प्रकाशित किताबें हैं पेपर एयरोप्लेन और सिलेक्टेड पोयम्स; और द एम्परर हू नेवर वाज : दारा शुकोह इन मुग़ल इंडिया की लेखिका और मुग़ल इतिहासकार सुप्रिया गांधी भी शामिल हैं।
लेखिका, प्रकाशक और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की को-डायरेक्टर नमिता गोखले का कहना है, जनवरी 2020 के लिए घोषित हमारी लिस्ट में नए और प्रतिष्ठित, लोकप्रिय और अनपेक्षित वक्ताओं का संयोजन शामिल है। हमारे कुछ पसंदीदा लेखक जैसे रवीश कुमार, शेखर पाठक, अरविन्द कृष्ण मेहरोत्रा, लीला स्लीमेनी और पीटर फ्रेंकोपन जयपुर वापस लौट रहे हैं। मैं ब्रूनो माकेस, अनुराधा भगवती, रोशन अली और मधुर जाफरी जैसे बेमिसाल लेखकों का जयपुर में स्वागत करते हुए बेहद रोमांचित हूं।
लेखक, इतिहासकार और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के को-डायरेक्टर, विलियम डेलरिम्पल ने कहा, इस सप्ताह जारी होने वाली हमारी लिस्ट में समकालीन साहित्य के कुछ बड़े नाम - तीन महान कवि सिमोन आर्मिटेग, प्रतिभाशाली ब्रिटिश कवि लौरेट लैम सिसे और अरविन्द कृष्ण मेहरोत्रा शामिल हैं। लीला स्लिमेनी अपने नए उपन्यास के साथ वापसी कर रही हैं; न्यूयॉर्क के पीटर हेस्लर, मिस्र पर लिखी अपनी जबरदस्त किताब के साथ आ रहे हैं; दुनिया के सबसे नामी युद्ध-पत्रकार डेक्सटर फिल्किन्स; ईट प्रे लव से विख्यात हुईं एलिज़ाबेथ गिल्बर्ट और काबुल पर लिखी कामयाब किताब की लेखिका एस्ने सिएस्त्र्द और दारा शुकोह पर बेहतरीन किताब लिखने वाली सुप्रिया गांधी, इस साल आने वाली प्रतिभाओं के प्रति मैं विशेष रूप से रोमांचित हूं।
टीमवर्क आट्र्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर संजोय के. रॉय ने कहा, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 13वें संस्करण की तरफ बढ़ते हुए भी हमारी प्रतिबद्धता अपने श्रोताओं तक दुनिया का बेहतरीन साहित्यिक अनुभव पहुंचाने की है। इस साल के प्रोग्राम में दुनिया भर के श्रेष्ठ लेखक और अकादमिक शामिल हैं, जिनमें नोबेल, बुकर, कॉमनवेल्थ, साहित्य अकादमी, जेसीबी और क्रॉसवर्ड प्राइज पुरस्कार विजेताओं के साथ ही उभरती हुई नई आवाजें भी अपना नजरिया आपके सामने प्रस्तुत करेंगी।