जयपुर। इमेजिन फोटोजर्नलिस्ट सोसाइटी द्वारा 5वें जयपुर फोटोजर्नलिज्म सेमिनार का आयोजन 19 नवंबर को होटल हॉलीडे इन में होगा। सेमिनार के दौरान फोटोजर्नलिस्ट छात्रों को फोटोजर्नलिज्म और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेषज्ञों के साथ जुडऩे का मौका मिलेगा। फोटोजर्नलिज्म के क्षेत्र में प्रसिद्ध फोटोजर्नलिस्ट पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने परिप्रेक्ष्य, वर्तमान परिदृश्य और बदलते रुझान साझा करेंगे। सेमिनार की शुरुआत में डॉं. सचिन बत्रा मोबाइल पत्रकारिता के बारे में शिक्षित करेंगे। जयपुर के अनुभवी फोटोग्राफर उमेश गोगना भी होंगे, जिन्होंने चित्रकला, फैशन और डिजिटल फोटोग्राफी पर 150 से अधिक कार्यशालाएं आयोजित की हैं। सेमिनार की शुरुआत सुबह 9 बजे दीप प्रज्वलन से होगी। सेमिनार में इंडिया टुडे समूह के रोहित परिहार, आई एम 4 चेंज समूह के डायरेक्टर विपुल मुद्गल, अजय चौपड़ा, सीनियर फोटोग्राफर पुरुषोत्तम दिवाकर, हिंदुस्तान टाइम्स के परोमा मुखर्जी, केयर्न ऑयल एंड गैस में अयोध्या प्रसाद गौड़ और दैनिक भास्कर समूह के ताराचंद सेमिनार के दौरान फोटोग्राफी पर चर्चा करेंगे। सेमिनार के दौरान दिग्गजों द्वारा विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिनमें वक्ता फोटोजर्नलिज्म के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा करेंगे। इसमें फोटोजर्नलिज्म के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और अवसर के बारे में चर्चा की जाएगी।
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...