जयपुर। केन्द्र सरकार के आदिवासी मंत्रालय की संस्था ट्राईफैड की ओर से एक दिसंबर से जवाहर कला केन्द्र के शिल्प ग्राम में 15 दिवसीय 'आदि महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा। इसमें आदिवासी कला और संस्कृति साकार होगी। 19 राज्यों से 250 शिल्पी हिस्सा लेंगे। ट्राईफैड के क्षेत्रीय निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में देश के कोने-कोने के आदिवासियों द्वारा तैयार उत्पाद खासतौर से आदिवासी ज्यूलरी, मेटल ज्यूलरी, परिधान, जाकिट, कोट, रेडिमेड वस्त्र, ब्लेक स्टोन, होम फर्निशिंग, बंबू के आइटम, पेंटिंग, ऑर्गनिक उत्पाद व अन्य एक से एक नायाब वस्तुएं प्रदर्शित व बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। आदिवासियों की ओर से तैयार शुद्ध शहद आदि महोत्सव का आकर्षण होगा। उन्होेंने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रदेशों के आदिवासी कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति की प्रस्तुति भी दी जाएगी। महोत्सव की थीम आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और शिल्प रखी गई हैै जो शिल्प ग्राम में पन्द्रह दिन तक साकार होगी।
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...