बच्चों को सामान्य कानून की जानकारी देें, ताकि वे सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सकें : न्यायाधिपति पंकज भण्डारी
उन्होंने कहा कि आज का बालक कल का भावी नागरिक है। 'शिक्षित बालक - उन्नत राष्ट्र' की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिये इस बार राल्सा द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से विधिक जारूकता का अभियान चलाया गया। इसके दो फायदे हुए, पहला प्रदेश में हजारों की संख्या में विद्यार्थी इस वर्ष विधिक जागरूक हुए, दूसरे खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को भी संवारने का मौका राल्सा को मिला। इस अवसर पर न्यायाधिपति एस.पी.शर्मा, न्यायाधिपति इन्द्रजीत सिंह, न्यायाधिपति महेन्द्र गोयल भी मौजूद रहे। समारोह में सभी विजेता टीमों को न्यायाधिपतिगण द्वारा गोल्ड मैडल, सिल्वर मैडल, प्रमाणपत्र व नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।