जयपुर। विधिक माप विज्ञान की टीम ने शहर के राजापार्क इलाके में बिना सत्यापन के बाट एवं माप का उपयोग किये जाने पर 3 फर्मों के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 9 हजार रुपये का जुर्माना किया। विधिक माप विज्ञान के उपनियंत्रक चन्दीराम जसवानी ने बताया कि राजापार्क क्षेत्र में मैसर्स श्री दुर्गा ज्वैलर्स पर जब टीम निरीक्षण के लिए पहुंची तो वहां पर एक मशीन का सत्यापन नहीं पाया गया। फर्म के द्वारा सत्यापन प्रमाण का प्रदर्शन भी नहीं कर रखा था। मानक यूनिट का बिलों में अंकन नहीं पाये जाने पर फर्म के विरुद्ध 3500 रुपये का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार टीम ने मैसर्स ब्लूबर्ड जैम्स प्रा. लिमिटेड का निरीक्षण किया तो वहां पर पैग मेजर अमानक एवं असत्यापित पाया गया। जिस पर टीम द्वारा 4500 रुपये का जुर्माना किया। उन्होंने बताया कि विधिक माप विज्ञान की टीम द्वारा मैसर्स इजीडे का निरीक्षण किया तो वहां पर सत्यापन प्रमाण पत्र का प्रदर्शन नहीं होना पाया, जिस पर टीम द्वारा 1 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दुकानदारों एवं व्यापारिक संस्थानों द्वारा सभी बाटों, धारिता मापों, लम्बाई के माप, टेप, बीम स्केल एवं काउंटर मशीन का प्रतिवर्ष एवं द्विवार्षिक अवधि में सत्यापित करवाया जाना जरूरी होता है।
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...