मेघवाल ने कहा कि छापर-देवाणी सड़क मार्ग बंद होने से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ीं। महाराजा गंगासिंह के काल से ही इस सड़क पर छापरवासियों का हक रहा है, ऎसे में प्रदेश सरकार ने जनभावनाओं को देखते हुये मार्ग को डिनोटिफाई कर सड़क नवीनीकरण का कार्य प्रारम्भ करवा दिया है। उन्होंने कहा कि सुजानगढ़-छापर को जोड़ने वाला यह नोखा-सीकर स्टेट हाईवे नंबर 20 उस समय से चल रहा था, जब से यह अभयारण्य भी घोषित नहीं हुआ था, लेकिन 24 जनवरी 2018 को इस राज्य मार्ग के अलाइनमेंट में परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया गया, जिसके कारण यह सुजानगढ़-छापर मार्ग बंद कर दिया गया था। वैकल्पिक मार्ग घुमावदार होने के कारण न केवल अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, अपितु सात खतरनाक मोड़ होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। साथ ही तालछापर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी कम हुई। इस पर उन्होंने राज्य सरकार स्तर पर अथक प्रयास किए और विभागीय उच्चाधिकारियों से मार्ग को खुलवाने के लिए लगातार बातचीत की। राज्य सरकार की ओर से इस मार्ग को डि-नोटिफाई करने का आदेश जारी किया गया गया है।
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...