आरएसएसडीआई) की चार दिवसीय 47वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस संपन्न
जयपुर। रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) की 47वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस रविवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में सम्पन्न हो गई। इस चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के 6000 से भी अधिक विशेषज्ञों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। कॉन्फ्रेंस के दौरान 12 इंटरनेशनल और 400 भारतीय विशेषज्ञों ने 33 सेशन लिए। इनमें टेक्नोलॉजी सेशन डायबिटीज रिवर्सल, आरएसएसडीआई गाइडलाइन फॉर पेपर राइटिंग और सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट पर स्पेशल सेशन भी रखे गए। आयोजन सचिव डॉ. प्रकाश केसवानी व मुख्य समन्वयक डॉ. सी.एल. नवल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के दौरान 150 से अधिक रिसर्च पेपर का वाचन किया गया। विभिन्न सत्रों में डायबिटिज के क्षेत्र में नए अनुसंधान, प्रयोग, डायबिटीज को रोकने व प्रभावी ढंग से इलाज पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही डायबिटीज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 'वॅाकथन' का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉक्टर्स सहित 3000 से अधिक लोगों ने कदम से कदम मिलाए। वैज्ञानिक सत्र के को चेयरमैन, डॉ. अरविंद गुप्ता ने बताया कि कॉन्फ्रेंस समापन के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार भी वितरित किए गए। जिसमें ओरल रिसर्च पेपर के लिए कोलकाता के संजय शाह को पहला पुरस्कार, अंबाला से सुरुचि जैन को दूसरा और अभिषेक पांडे और बेंगलुरु के जस्टिन को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार दिया गया। वहीं पोस्टर्स में टीना राजन और चंद्रशेखर को पहला पुरस्कार, विपिन तलवार और आनंद मोहक को दूसरा और जयपुर के विष्णु गुप्ता व देवाशीष गुलजायरे को तीसरा पुरस्कार दिया गया। सोसाइटी की 48वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइजर चेयरमैन विनय पानिकर ने बताया कि अगली वार्षिक कॉन्फ्रेंस मुंबई में 3 से 6 दिसंबर को होगी।
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...