जयपुर। एम.पी.एस. इन्टरनेशनल स्कूल में आज बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। 'चालो बाई सा' लोक नृत्य, 'जादू व चक धूम-धूम नृत्य शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। डॉ. आरती माहेश्वरी के निर्देशन में टीचर्स ने एक स्किट प्रस्तुत किया। जिसमें माध्यम से विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, परिश्रम व बड़ो का आदर करने की सलाह दी गई। विद्यार्थियों ने सामूहिक गायन व शिक्षकों के मध्य हुई अंत्याक्षरी को खूब इंजॉय किया। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए लेमन रेस, फ्रॉग रेस, बेलैंस द बुक रेस व शू रेस जैसी फन रेस रखी गई। जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया। चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर विद्यार्थियों को उनकी डॉक्यूमेन्ट्री दिखाई गई व उन पर लेख लिखवाया गया। अंत में हैड बॉय व हैड गर्ल ने केक कटिंग द्वारा इस दिवस को सेलिब्रेट किया। प्राचार्या अर्चना सिंह ने कहा कि बच्चे राष्ट्र निर्माता होते हैं उन्हें अपने अध्ययन व मस्ती के मध्य सन्तुलन बनाए रखना चाहिए। उन्होंने समस्त मैनेजिंग कमेटी व विद्यालय परिवार की ओर से बाल दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...