जयपुर। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) - केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (सीरी), पिलानी ने टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) विकसित करने के लिए जयपुर के स्टार्टअप फ्लीका इंडिया के साथ साझेदारी की है। टीपीएमएस के माध्यम से ड्राइवर के लिए टायर की निगरानी करना आसान हो जाएगा और वे एयर लीकेज, टायर बस्ट और अन्य असुरक्षित ड्राइविंग स्थितियों को बेहतर तरीके से समझने में सक्षम हो सकेंगे। इस सिलसिले में फ्लीका और सीरी ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह ज्ञापन अपनी तरह की साझेदारी की एक ऐसी परियोजना है, जिसमें फ्लीका इंडिया तकनीकी परीक्षण और शोध के लिए सीरी की लैब का उपयोग करेगी।
पिलानी स्थित सीएसआईआर-सीरी, वैज्ञानिक ज्ञान, अनुसंधान उत्कृष्टता और इलेक्ट्रॉनिक्स में नवीन प्रौद्योगिकी के साथ-साथ संबद्ध विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए एक प्रमुख केंद्र है।
इस समझौता ज्ञापन की जानकारी देते हुए फ्लीका इंडिया के फाउंडर और सीईओ टीकमचंद जैन ने कहा, ''सीरी, पिलानी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए हमें खुशी का अनुभव हो रहा है। सीरी के सहयोग से टीपीएमएस यंत्र विकसित करने के लिए हमें अनुभवी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की सलाह मिलेगी। प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिहाज से सीरी में स्थित विश्व स्तरीय आरएंडडी लैब हमें महत्वपूर्ण परीक्षण करने की सुविधा प्रदान करेगी। सीरी के इस सहयोग से फ्लीका को ऐसी टैक्नोलाॅजी विकसित करने में मदद मिलेगी, जिसकी सहायता से लाॅजिस्टिक उद्योग की छवी बदल जाएगी।''
इस अवसर पर सीएसआईआर-सीरी, पिलानी के डायरेक्टर डाॅ. डी.के. असवाल ने कहा, "मौजूदा प्रतिस्पर्धी दुनिया में हमारा सामना शायद ही कभी ऐसे स्टार्टअप से होता है, जो प्रौद्योगिकी प्रगति के साथ पूरे उद्योग को बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। फ्लीका पहला ऐसा स्टार्टअप है जिसे हम अपने आरएंडडी सेंटर में तकनीकी सहायता प्रदान कर रहे हैं। फ्लीका एक विशिष्ट सेगमेंट के लिए काम कर रहा है, इसलिए गहन शोध की आवश्यकता है। हमें यकीन है कि इस प्रोडक्ट को विकसित करने की यात्रा निश्चित रूप से लाॅजिस्टिक इंडस्ट्री के मौजूदा परिदृश्य को पूरी तरह से बदल देगी।"
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...