मंत्री शाले मोहम्मद ने मां सरस्वती की मूर्ति व बाबा रामदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय की बालिकाओं ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। शाला प्रधान उगम सिंह तंवर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मंत्री ने पुरस्कार वितरण समारोह के अन्तर्गत विद्यालय की छात्रा आशु कंवर को राज्य स्तर पर ऊंची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया। जिला स्तर पर कला उत्सव में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यालय मित्र पुरस्कार से डूंगर दान रतनू, वृक्ष मित्र पुरस्कार से मोहनलाल राठी व प्रेम सिंह तंवर को सम्मानित किया। शीतकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त कक्षाएं लेने के लिए श्रेष्ठ अध्यापक के पुरस्कार से भवानी सिंह और हरिराम को सम्मानित किया। विद्यालय के गौरव के रूप में इस विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रहे दौलत सिंह तथा रानीदान सिंह तंवर को पूर्व विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान अमावस्या तिथि पर अक्षय पेटिका में सर्वाधिक दान करने के लिए विद्यालय के ही विद्यार्थियों में दिव्या पुरोहित तथा महेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। उसके बाद मंत्री द्वारा कक्षा 9 में अध्ययनरत 55 बालिकाओं को साइकिल वितरण के लिए चाबी का छल्ला सौंपा गया और 13 बालिकाओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर दिए।
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...