कोरिया के सियोल स्थित मिलेनियम हिल्टन में भारत की राजदूत, हर एक्सीलेंसी श्रीप्रिया रंगनाथन; पार्लियामेंट सदस्य एवं जी-20 व जी-7 के शेरपा, सुरेश प्रभु तथा कोरिया के अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया गया। यहां मेहमानों को राजस्थान का स्वादिष्ट व प्रामाणिक भोजन परोसा जा रहा है, जिसमें दाल, बाटी, चूरमा व गट्टा कढ़ी शामिल हैं, जिन्हें कोरियाई लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। 'सारंग' फेस्टिवल 22 नवंबर तक चलेगा।
कोरिया के सियोल स्थित मिलेनियम हिल्टन में भारत की राजदूत, हर एक्सीलेंसी श्रीप्रिया रंगनाथन; पार्लियामेंट सदस्य एवं जी-20 व जी-7 के शेरपा, सुरेश प्रभु तथा कोरिया के अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया गया। यहां मेहमानों को राजस्थान का स्वादिष्ट व प्रामाणिक भोजन परोसा जा रहा है, जिसमें दाल, बाटी, चूरमा व गट्टा कढ़ी शामिल हैं, जिन्हें कोरियाई लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। 'सारंग' फेस्टिवल 22 नवंबर तक चलेगा।