जयपुर। राजस्थान पुलिस की कुश्ती एवं कबड्डी टीमों ने सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के कुश्ती इवेन्ट में 9 स्वर्ण, 1 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीतकर तथा कबड्डी में महिला टीम ने विजेता तथा पुरूष टीम ने उपविजेता ट्राफी हासिल कर अपनी धाक कायम की। यह सभी खिलाड़ी पाँचवीं बटालियन, आरएसी के अभ्यास शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में पदक जीतने पर बधाई दी है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्ड बटालियन्स तथा मुख्य खेल अधिकारी, राजस्थान पुलिस जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि 8 से 10 नवम्बर तक भीलवाडा में आयोजित राज्य स्तरीय पुरूष एवं महिला सीनियर कुश्ती प्रतियागिता-2019 में राजस्थान पुलिस कुश्ती टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने विभिन्न वेट केटेगरी में पदक प्राप्त किए। उपनिरीक्षक देशराज, मनु तोमर, प्लाटून कमाण्डर शीतल तोमर, कांस्टेबल दलवीर सिंह, अजहरूदीन, विष्णु चाहर, छगन मीणा, सावित्री छीपा, उर्वशी राजपूत ने स्वर्ण पदक एवं कांस्टेबल सुनील कुमार विश्नोई ने रजत पदक तथा कांस्टेबल मोनिका मालव ने कांस्य पदक जीता।
मुख्य खेल अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार 7 से 10 नवम्बर को एम.बी.ए. कॉलेज उदयपुर मे आयोजित 67वीं सीनियर राजस्थान राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस की महिला टीम फाइनल ने जयपुर को 36-25 के स्कोर से हराकर विजेता रही तथा पुरूष टीम फाइनल में जयपुर से 52-51 के मामूली अंतर से हार कर उपविजेता रही। राजस्थान पुलिस के कमल किशोर और ममता कुमारी पुरूष एवं महिला वर्ग में बेस्ट रेडर रहे।