जयपुर। जयपुर डिस्कॉम के अभियंताओं ने गुरुवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालयों में आयोजित प्रार्थना सभाओं में जाकर विद्यार्थियों को विद्युत दुर्घटनाओं के कारण और रोकथाम व बिजली की बचत एवं बिजली चोरी के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी ताकि बिजली करंट से होने वाले हादसों से बचाव एवं बिजली बचत के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया जा सके।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए.के. गुप्ता ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के सभी 12 जिलों के क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में संबंधित अधिशाषी अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बच्चो को विद्युत की लाईनों से दूर रहने एवं विद्युत संबंधी सुरक्षा उपायों तथा विद्युत चोरी की बुराई के बारे में बताया गया। इसके साथ ही बच्चों को यह जानकारी भी दी गई की विद्युत चोरी एक सामाजिक बुराई है। विद्युत आपूर्ति में व्यवधान संबंधी शिकायतों के निवारण हेतु डिस्कॉम के कॉल सेन्टर पर शिकायत दर्ज करवाने के बारे में भी जानकारी दी गई। जयपुर जिला वृत में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, हाथोज में आयोजित बाल दिवस के उपलक्ष्य में निगम के अधीक्षण अभियन्ता हरिओम शर्मा व कालवाड़ के सहायक अभियन्ता बालाराम चौधरी द्वारा बच्चो को बिजली बचाओ, बिजली उत्पादन बढा़ओ विषय पर जानकारी दी गई। इसके साथ ही बिजली के करन्ट से बचने के उपाय, बिजली की खपत को कम करने व घर में बिजली के उपकरणों का सही तरीके से रखरखाव आदि के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया गया। सहायक अभियन्ता चौधरी द्वारा बिजली उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में प्रश्नोत्तर के माध्यम से छात्रों को जानकारी दी गई।