जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में राजभवन में मंगलवार को प्रातः 11 बजे 70वां संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। राज्यपाल मिश्र के समक्ष 70 लोगों द्वारा भारतीय संविधान की उदेशिका और मौलिक कर्तव्यों का वाचन किया जाएगा। राज्यपाल मिश्र मंगलवार को सायं 5 बजे नारायण सिंह सर्किल स्थित इन्द्रलोक सभागार में अधिवक्ता परिषद् द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल मिश्र समारोह में "राष्ट्रीय एकता एवं भारतीय संविधान वर्तमान परिप्रेक्षय में" विषय पर समारोह को संबोधित करेंगे।
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...