जयपुर। राज्य के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा हनुमानगढ़ की कुल 13 तहसीलों के 1388 गांवों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बाड़मेर जिले के 131 गांव गंभीर सूखाग्रस्त तथा 92 गांव मध्यम सूखाग्रस्त एवं जैसलमेर जिले के 632 गांव गंभीर तथा 40 गांव मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किये हैं। इसी प्रकार जोधपुर जिले के 13 गांवों को गंभीर तथा 297 गांवों को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया गया है तथा हनुमानगढ़ जिले के कुल 182 गांव गंभीर रूप से सूखाग्रस्त एवं एक गांव मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। इन प्रभावित गांवों में राजस्थान अफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ प्रोसिडिंग्स) अधिनियम 1952 की धारा 5 से 10 तक के प्रावधान अधिसूचना जारी होने से छह माह तक लागू रहेंगे।
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...