जयपुर। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बुधवार को शासन सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों एवं विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि पूरे जयंती वर्ष के दौरान सरकारी पत्रों पर 'गांधी-150 वर्ष' लोगो को अंकित किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से अगले सत्र से कक्षा 9 से 12 तक स्वतंत्रता संग्राम और गांधीजी की भूमिका से संबंधित नई पुस्तक शामिल करने के लिए समिति गठित कर दी है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं में नैतिक शिक्षा का कालांश शामिल करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं, जबकि गांधी कक्ष बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। भाषा एवं पुस्तकालय विभाग ने 282 पुस्तकालयों में गांधी कॉर्नर बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूली बच्चों के लिए गांधीजी से संबंधित परीक्षा आयोजित कराने के लिए जल्द निर्णय किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य संबंधित विभागों ने अब तक कराई गई गतिविधियों, अगले तीन माह में होने वाली गतिविधियों और वर्षभर चलने वाली कार्यक्रमों से अवगत कराया।
मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों की ओर से गत 2 अक्टूबर से अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और आगामी प्लान के क्रियान्विति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विभाग तय रोडमेप के अनुसार समय पर प्रभावी ढंग से गतिविधियां संपादित कराएं। नए सुझावों को भी कार्यक्रम में शामिल करें। जो गतिविधियां आयोजित की जाती हैं उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि गांधीजी का संदेश जन-जन तक पहुंच सके। उन्होंने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सालभर चलने वाली गतिविधियों के बेहतर समन्वय के लिए सभी विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान के रूप में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रमों के लिए बनाए गए पोर्टल पर संबंधित विभाग को सामग्री अपलोड करने के निर्देश दिए गए।
कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि सभी विभाग अपनी गतिविधियों की जानकारी नोडल विभाग के साथ साझा करते रहें। नए सुझाव हो तो बताएं ताकि उन्हें भी कार्यक्रमों में शामिल किया जा सके। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त नीरज कुमार पवन ने नवाचार के रूप में कृषि एवं ग्रामीण विकास पर आधारित नवनिर्माण मिशन शुरू करने का सुझाव दिया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, राजेश्वर सिंह, प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा, रोली सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त नीरज कुमार पवन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।