श्री डूंगरगढ़ में झंझेऊ के पास सड़क हादसा, 10 की मौत, जलदाय मंत्री ने दिए घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश
बीकानेर/जयपुर। बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ में झंझेऊ के पास सोमवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई तथा 20 से ज्यादा घायल हो गए। टक्कर के दौरान बस का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। दोनों वाहनों में आग लग गई। कई यात्री बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने ट्यूबवेल से पानी लाकर आग बुझाई। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस बीकानेर से बस सुबह 6:30 बजे जयपुर के लिए चली थी और एक घंटे बाद हादसे का शिकार हो गई।
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया है। डॉ. कल्ला ने इस घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। जलदाय मंत्री ने इस हादसे की सूचना मिलते ही बीकानेर के जिला कलक्टर से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली और उनको घायलों के मुफ्त इलाज सहित यथोचित प्रभावी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। डॉ. कल्ला ने मुख्यमंत्री से दर्दनाक हादसे के प्रभावितों को यथोचित सहायता देने का आग्रह किया।