जयपुर। मुस्कान फॉउण्डेशन फॉर रोड सैफ्टी संस्था के तत्वाधान में आज सुबह वर्ल्ड डे ऑफ रिमेम्ब्रैन्स फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम्स की तैयारी के तहत ग्रैण्ड रिहर्सल किया गया। 400 स्कूली बच्चों के अलावा कॉलेज, यूनिवर्सिटी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के युवाओं द्वारा गीत, नृत्य थियेटर इत्यादि का रिहर्सल किया गया। यह दिवस नवम्बर माह में सारी दुनिया में मनाया जाता है और मुस्कान संस्था की ओर से गीत तथा थीम नृत्य तथा आहत परिवारों के सदस्यों के इन्टरव्यू के माध्यम से सड़कों पर जिम्मेदारी, जीवन रक्षा, सड़क सुरक्षा सन्देश 17 नवम्बर को रवीन्द्र मंच पर प्रस्तुत किया जायेगा।
मुस्कान संस्था की प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेहा खुल्लर ने बताया कि 17 नवम्बर को आयोजित स्मृति दिवस का प्रमुख उद्देश्य दुर्घटना में चले गये अथवा शारीरिक रूप से क्षतिग्रस्त परिवारजन और लोगों के अनुभव साझा करना है ताकि सब लोग समझ सकें कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों की सहायता करना, स्वयं सुरक्षित व्यवहार तथा अंगदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। दीगर है कि हमारे देश में हर वर्ष 150000 व्यक्ति सड़कों पर अपनी जान खो बैठते है। यह संख्या किसी भी सुमानी से ज्यादा क्षति है।