जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अलीयावर जंग संस्थान, मुम्बई के सहयोग से श्रवण बाधित वाले विशेष योग्यजनों को डिजिटल हियरिंग हैड का निःशुल्क वितरण शिविर यहां प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भँवरलाल मेघवाल और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा उपस्थित थे। शिविर में विशेष योग्यजनों की श्रवण शक्ति की जांच कर 15 हजार रुपये तक की राशि के डिजिटल हियरिंग हैड का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। शिविर 21 नवंबर तक आयोजित होगा। डिजिटल हियरिंग हैड प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण-पत्र, निःशक्तता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा दो फोटो शिविर स्थल एस.वी.एन. संस्थान, प्लाट नं 68-69, प्रताप नगर, कण्डिरा मार्ग, कालवाड रोड, झोटवाड़ा, जयपुर पर ला सकते है। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विशेष योग्यजनों के लिये कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर लगाए जाते हैं।
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...