- राजस्थान में पान, गुटखा, तम्बाकू आदि के विक्रय पर जारी रहेगा प्रतिबंध, गृह विभाग ने जारी किए आदेश -
- केंद्र सरकार ने रेड जोन तक में दी थी छूट -
जयपुर। केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन-3 में पान-गुटखा-तम्बाकू की दुकानें खोलने की छूट का मुद्दा 'रूट्स पोस्ट' में उठाए जाने के बाद राजस्थान सरकार ने तो इन पर प्रतिबंध जारी रखा है। शनिवार देर रात गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में पान, गुटखा, तम्बाकू आदि के विक्रय पर प्रतिबंध भी शामिल है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार शाम जारी आदेश में लॉकडाउन-3 में शराब के साथ पान-गुटखा-तम्बाकू की दुकानें खोलने की छूट रेड जोन तक में दे दी थी। 'रूट्स पोस्ट' ने 'पिछले 40 दिनों की स्टे होम की तपस्या व्यर्थ ना चली जाए' शीर्षक से मुद्दा उठाते हुए तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला की बिक्री में छूट को खतरनाक बताते हुए केंद्र के निर्णय पर प्रश्नचिह्न लगाया था। इसके बाद शनिवार देर रात राजस्थान सरकार ने पान, गुटखा, तम्बाकू आदि के विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश जारी कर दिए।