जयपुर। कोरोना संकट की इस घड़ी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रविवार को सुबह 9 से सायं 3 बजे तक यहां विश्व रक्तदान दिवस पर सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के ट्रोमा सेंटर के ब्लड बैंक व जवाहर नवोदय विद्यालय पावटा जयपुर एलुमनी एसोसिएशन की ओर से इक्वेटर डाइन कैफे डब्ल्यूटीपी के पीछे जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर में एल्युमनी के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया और इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभाई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिविर में आने वाले सभी को सैनेटाइज किया गया। वहीं सोशियल डिस्टेंसिंग की भी पालना की गई।
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी भरतसिंह राजावत ने बताया कि कोरोना संकट की इस घड़ी में ब्लड बैंक में रक्त की पूर्ति नहीं होने के कारण बार-बार अनुरोध करने पर कोरोना से पीडि़त मरीजों की सहायता हेतु एवं संस्था के मानव जाति के हितार्थ कार्य करने के संकल्प के मद्देनजर यह शिविर लगाया गया। शिविर में निर्भया स्वायड इंचार्ज जयपुर आरपीएस सुनीता मीणा ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस अवसर पर सभी से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। एक रक्तदान खून की कमी से जूझ रहे लोगों को नया जीवन प्रदान करता है। उन्होंने एल्युमनी की ओर से लगाए गए शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर लगाए जाने चाहिए और सभी को स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आने आना चाहिए। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में एल्युमनी के अध्यक्ष प्रदीपसिंह राठोड़, सचिव डॉ. धर्मवीर यादव, योगेश नागर, नाथूराम पंकज, सीताराम नारनोलिया, अविनाश डागा, बाबूलाल शर्मा, मनोज कासलीवाल, नरेश भारद्वाज, मुकेश आकड़, पूनम भाटिया, डॉ. विजयलक्ष्मी, श्यामा शेखावत, गणेश बुनकर, महेश कुमावत, अजय यादव, दशरथसिंह राजावत, शक्ति सिंह शेखावत, हेमंत शर्मा, नीरज मीणा, राजेन्द्र मीणा, मुकेश मीणा, नरेश बुडानिया, बिमल चौधरी, हेमलता शर्मा, डॉ रतन चौधरी, संगीता शर्मा, कपिल पाराशर, रमेश, सुरज्ञान सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
33737 करोड़ रुपये में हुई डील, भारत में 5G लॉन्च करने को तैयार है Reliance जिओ, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान मुंबई। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलाय...